देहरादून(अंकित तिवारी): होली के शुभ अवसर पर आयोजित बड़थ्वाल कुटुंब के होली मिलन समारोह में सैकड़ों लोगों ने मिलकर उल्लासपूर्वक त्योहार का आनंद लिया। इस विशेष अवसर पर रिटायर्ड कर्नल हीरामणी बड़थ्वाल, वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रसाद, रिटायर्ड तहसीलदार सतीश बड़थ्वाल , रिटायर्ड प्रधानाचार्य भरोशी बड़थ्वाल, रूपचंद, डिप्टी डायरेक्टर, आकाशवाणी देहरादून, नंद बड़थ्वाल, पी.ओ., स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पुष्पा बड़थ्वाल, डायरेक्टर, गढ़वाल मंडल विकास निगम, आभा बड़थ्वाल धर्मपत्नी स्व. विनोद बड़थ्वाल, कालिका बड़थ्वाल, प्रधानाध्यापक बडेथ, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित माधुरी बड़थ्वाल गढ़मोला, शांति प्रसाद बड़थ्वाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर दिवंगत प्रतिबिंब बड़थ्वाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भोजन व्यवस्था के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 38 हजार रुपये एकत्रित हुए, जिसे सामाजिक कार्यों में उपयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम में आगामी दीवाली को इससे भी भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान अध्यक्ष हर्षवर्धन बड़थ्वाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह ने पारिवारिक एकता और प्रेम की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया ।